प्रयागराज: नाराज एएसपी मामले पर DGP बोले- परेशान होने की जरूरत नहीं, कुंभ में योगदान करने वाले सभी का रखा जाएगा ध्यान

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह की बैठक में भी शनिवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग में भेदभाव से नाराज एएसपी आशुतोष मिश्र के वीआरएस मांगने का मामला छाया रहा। इस दौरान यह भी पता चला कि एएसपी आशुतोष ही इस दर्द से नहीं गुजर रहे हैं बल्कि उनकी ही तरह कई और पुलिस अधिकारी भी हैं, जो भेदभाव का दर्द झेल रहे हैं। इनमें पीपीएस संवर्ग के कई पुलिस अधिकारी सुरक्षित कुंभ के लिए पसीना बहाने के बाद तैनाती को लेकर परेशान हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं।


डीजीपी ने पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों से की सामूहिक बातचीत

लेकिन डीजीपी ओपी सिंह ने कुंभ मेले में तैनात एएसपी स्तर के कई अधिकारियों को बुलवाकर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके विकल्पों पर विचार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही एएसपी आशुतोष मिश्र के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश भी की गई है। दरअसल, पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने तबादला और तैनाती को लेकर परेशान पुलिस अफसरों को बुलवाया था।


Also Read: DGP ओपी सिंह बोले- प्रयागराज कुंभ में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मिलेगा मेडल


ऐसे में डीजीपी ने पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों से सामूहिक रूप में बात की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित कुंभ के लिए योगदाने देने वाले हर पुलिस अफसर की सहूलियतों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही डीजीपी ने यह भी कहा कि तैनाती के लिए जिन अफसरों ने भी विकल्प दिए हैं, उन पर पूरी संजीदगी से विचार किया जाएगा, परेशान होने की जरूरत नहीं है।


Also Read: प्रयागराज में तैनात 2011 बैच के सिपाही श्याम बाबू बनें SDM


वहीं, इस दौरान एसएपी आशुतोष मिश्र के वीआरएस मांगने के सवाल पर उनका कहना था कि पारिवारिक कारणों से उन्होंने ऐसा कदम उठाया था, लेकिन उनको समझाया गया है। उधर, पता चला है कि सुरक्षित कुंभ के लिए दिन रात एक करने वाले पीपीएस संवर्ग के कई अधिकारी नई तैनाती में भेदभाव से नाराज है।


Also Read: प्रयागराज: PM के आगमन से पहले नाराज होकर ASP ने दिया त्यागपत्र, अब मनाने में जुटे DIG


ऐसा कहा जा रहा है कि एएसपी संगम के पद पर तैनात रहे पुर्णेंदु सिंह का ट्रांसफर एएसपी ग्रामीण वाराणसी के पद पर हुआ था। लेकिन जब पुर्णेंदु सिंह वहां जाने के लिए तैयार नहीं हुए तो उनके अनुरोध पर तबादला में संशोधन करते हुए एसपी ट्रैफिक लखनऊ के पद पर मनचाही पोस्टिंग दे दी गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )