प्रयागराज: आधा दर्जन युवकों ने किया सिपाही पर जानलेवा हमला, फोड़ा सिर, पिस्टल लूटने की भी कोशिश

उत्तर प्रदेश में आये दिन पुलिसकर्मियों पर हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला प्रयागराज (Prayagraj) जिले का है, जहाँ बुधवार देर रात एक सिपाही (Constable) पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. ईंट-पत्थर से उसे मारा, जिससे उसका सिर फट गया. उसकी पिस्टल भी छीनने की कोशिश की गई. खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी.


सिपाही के सिर में आई चोटें

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज साइबर क्राइम सेल में तैनात सिपाही सुप्रभात राय अपने किसी परिचित के यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने बुधवार रात धूमनगंज क्षेत्र में गया था. वहां से वह अपने पुलिसकर्मी साथी के साथ कार से वापस लौट रहा था.


जैसे ही सुप्रभात कार लेकर पहुंचा. उसने देखा कि रास्ते में कंधईपुर मोड़ के पास 8-10 लोग खड़े थे. सुप्रभात ने उसे टोका तो विवाद होने लगा इसके बाद आरोपी के साथ मौजूद लोगों ने मिलकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे सुप्रभात का सिर फट गया. उसकी पिस्टल भी छीनने का प्रयास हुआ.


एक आरोपी गिरफ्तार

सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि हरि करण यादव नाम के एक आरोपी को पकड़ा गया है. उसके भतीजे सागर ने हमला किया था, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं सिपाही ने 10 के खिलाफ मुकदमा करने के लिए तहरीर दी है.


Also Read: मुरादाबाद: गोली लगने से सिपाही की मौत, ASP ने जताई आत्महत्या की आशंका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )