आजमगढ़: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने मारी PRV को टक्कर, 3 सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में PRV की वैन को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे वैन में बैठे तीनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान स्कॉर्पियो चालक ने उतरकर भागने का जैसे ही प्रयास किया वैसे ही वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण भी उसकी गाड़ी के चपेट में आ गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस टीम ने उसे ढूंढ के गिरफ्तार कर लिया।


तीन सिपाही घायल

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा के पास पीआरवी वैन खड़ी कर सिपाही ड्यूटी कर रहे थे। तभी छतवारा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीआरवी वैन में जोरदार टक्कर मारी जिससे पीआरवी वैन पोल से जा टकराई। इस घटना में पीआरवी वैन में बैठे तीन सिपाही घायल हो गए।


साइकिल सवार की हुई मौत

घटना के बाद स्कार्पियो चालक भागने लगा तभी उसने सामने से आ रहे साइकिल सवार रामनगीना 34 पुत्र चंद्रभान निवासी जोरइनामी थाना सिधारी को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोगों के साथ परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी की तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया।


Also Read: UP: कोरोना पर लगाम लगाने को CM योगी का बड़ा फैसला, अंतर्राज्यीय बसें बंद, हवाई यात्रा में निगेटिव रिपोर्ट जरूरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )