बांदा: घरवालों ने नहीं दी रिश्ते को मंजूरी तो पुलिस ने दिया साथ, समझा-बुझाकर कराई प्रेमी जोड़े की शादी

यूपी पुलिस शुरू से ही लोगों की सुरक्षा में लगी रहती है ये बात किसी से छिपी नहीं है, पर कुछ मामले ऐसे सामने आते हैं, जिनकी वजह से पुलिस की छवि और ज्यादा सुधर जाती है। मामला बांदा जिले का है, जहां पुलिसकर्मियों ने एक प्रेमी युगल के परिजनों को समझा बुझाकर दोनों की शादी करवा दी। इससे ना सिर्फ युवाओं के बीच बल्कि आस पास के लोगों में भी पुलिस की सराहनीय कार्य की चर्चा होने लगी।


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा वाकिया बांदा जिले में बबेरू कोतवाली परिसर का है। जहां मर्का थाना क्षेत्र के सरजो का डेरा गांव निवासी संतोष कुमार बरगदहा डेरा गांव निवासी उर्मिला से करीब एक वर्ष से प्यार करता था। दोनों बालिग हैं इसलिए शादी करना चाहते थे। पर इनके रिश्ते को घरवाले तैयार नहीं थे। संतोष के घरवाले रिश्ते के बिल्कुल खिलाफ थे।


Also read: आगरा: बुजुर्गों का भरोसा जीत रही UP 112 की ‘सवेरा’ मुहीम, जानिए कैसे उठाएं लाभ


युवती पहुंची कोतवाली

कई बार कोशिश करने के बाद भी जब घरवाले नहीं माने तो शुक्रवार को अचानक उर्मिला बबेरू कोतवाली पहुंच गई। उसने अपनी पड़ा पुलिस वालों से बताई तो दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। इसके बाद दोनों परिवार वालों को समझा बुझाकर इस रिश्ते के लिए तैयार कर लिया गया। पुलिसकर्मियों ने कुछ घरवालों कि मौजूदगी में ही मंदिर में दोनों की शादी कर दी। जिसके बाद दोनों खुशी खुशी अपने घर लौट गए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )