यूपी: बीट सिपाहियों के कंधे पर आई बड़ी जिम्मेदारी, झूठ बोलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार ही पुलिस अफसर अपने अधीनस्थों को निर्देश देते रहते हैं। कानून व्यवस्था बनाने में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी उनकी होती है जो फील्ड पर रहते हैं। ऐसे में बांदा जिले के एसपी ने बीट सिपाहियों के कंधे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि जिन चौकियों और थानों में काम के प्रति लापरवाही हुई, उनके खाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इलाके में कुछ गलत होने पर बीट सिपाहियों की जबावदेही तय होगी।


एसपी ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले की पुलिस लाइन सभागार में बृहस्पतिवार को मीडिया से मुखातिब एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी कार्यशैली और व्यवहार में सुधार लाएं। महिला संबंधी और पाक्सो एक्ट के अपराध रोकने का प्रयास करें। इसके साथ ही एसपी ने पुराने अपराधियों पर निगाह रखने की भी सलाह दी। हर शिकायत का पुलिस निष्पक्षता से जांच करें। झूठी शिकायत मिले तो कार्रवाई की जाए। एसपी ने कहा कि जो भी थाना चौकी अच्छा काम करेगी उसे सम्मानित किया जाएगा।


जबकि जिस थाना/कोतवाली या क्षेत्र से ज्यादा शिकायतें उन तक पहुंचीं तो यह समझा जाएगा कि संबंधित थाना या चौकी में बेहतर कार्य नहीं हो रहा। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कोतवाली/थाना इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए कि हरेक सिपाही की बीट तय की जाए। वह अपनी बीट पर रोज जाएगा और लाइव लोकेशन व्हाट्सएप में देगा।


झूठ बोलने पर होगी कार्रवाई

सिपाही से बीट के 15 संभ्रांत नागरिकों के नाम और नंबर लिए जाएंगे, ताकि क्रास चेकिंग की जा सके कि वह अपने बीट सिपाही को जानते हैं या नहीं। सिपाही कब से उनसे नहीं मिला। झूठी रिपोर्ट देने पर बीट सिपाही को बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल, ये सब निर्देश एसपी ने कानून व्यवथा सुधारने के लिए दिए हैं, ताकि जिले भर में लोग नियमों का पालन करें और अपराधी अपराध करने से डरें। ।


Also Read: लोनी मामले की आड़ में UP जलाने की थी तैयारी!, सपा नेता निकला मास्टरमाइंड, FB लाइव कर भड़काया उन्माद, FIR दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )