लखनऊ: राष्ट्रपति से सम्मानित प्रिंसिपल को गालियां देना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, बच्चों के सामने कुछ इस तरह मांगी माफी

राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक एडमिशन के लिए प्रिंसिपल आरके तोमर को धमकाने वाले इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा (BKT inspector amanath verma) ने कॉलेज जाकर प्रार्थना सभा में माफी मांग ली। प्रिंसिपल का कुसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने गलत तरीके से 2 छात्रों का एडमिशन लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने गुस्से में आकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी तक दे डाली थी।


इंस्पेक्टर पर प्रिंसिपल को सबके सामने गालियां देने का आरोप

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा पुलिसकर्मियों के साथ प्रिसिंपल के ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक पर्ची देकर प्रिंसिपल से 2 छात्रों का 11वीं कक्षा में एडमिशन करने की बात कही और बोले की जज साहब ने सिफारिश की है। लेकिन प्रिंसिपल ने इंस्पेक्टर से एडमिशन न लेने की बात कहते हुए कहा कि कॉलेज में चार हजार छात्र पूरे हो चुके हैं, जोकि क्षमता से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि अब एडमिशन प्रोसेस बंद हो चुकी है।


Also Read :BJP सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- इंस्पेक्टर की मनमानी से खराब हो रही सरकार की छवि


आरोप है कि प्रिंसिपल के इतना कहने पर कोतवाल भड़क गए और अपशब्द कहते हुए अभद्रता करने लगे। प्रिंसिपल आरके सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने शिक्षकों और छात्रों के सामने ही गालियां देकर उन्हें न सिर्फ अपमानित किया, बल्कि फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देकर चले गए। उन्होंने डीएम, एसएसपी, डीआईओएस से लेकर कई उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत भी की कर दी। प्रिंसिपल ने यहां तक कह दिया कि अगर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे शैक्षणिक कार्य बंद करवा देंगे।


Also Read: अमरोहा: सिपाही की आत्महत्या के बाद थाने पर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, एसपी ने संभाला मोर्चा


उधर, आलाधिकारियों की फटकार के बाद इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने कॉलेज जाकर प्रार्थना सभा में सबके सामने प्रिंसिपल आरके सिंह तोमर से माफी मांग ली। इंस्पेक्टर ने कहा कि कुछ गलतफहमियां हो गई थीं, ग्रह नक्षत्र खराब होता है तो ये सब चीजें होती हैं…मेरे पिता भी प्रिसिंपल थे, पत्नी टीचर है। इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं शाम को खुद आने वाला था, लेकिीन इससे पहले ही तय हो गया कि प्रार्थना सभा में आना है तो चला आया।


Also Read: आगरा: टोलकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में BJP सांसद की सुरक्षा में लगे दो सिपाही गिरफ्तार, SSP ने किया निलम्बित


मिली जानकारी के मुताबिक, बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आरके सिंह तोमर को राष्ट्रपति के राज्य शिक्षण पुरस्कार से साल 2016 में सम्मानित किया जा चुका है। यही नहीं, इससे पहले आरके सिंह तोमर को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भी सम्मानित किया गया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )