जब किसान के काम आये BSF के जवान, खुद ही बुझाई खेत में लगी आग

भारत देश में एक नारा बोला जाता है जय जवान-जय किसान. लेकिन, इस नारे का असली रूप आज देखने को भी मिल गया. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में जा रहे BSF के जवानों ने एक बार फिर दिल जीते लेने वाला काम किया है. BSF के जवान अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्होंने एक गेंहू का खेत देखा, जिसमे में भयंकर आग लगी हुई थी. बस फिर क्या था, जवानों ने चुनाव ड्यूटी से ज्यादा गरीब किसान के खेत की आग बुझाना जरूरी समझा और पेड़ की झाड़ और पत्ते लेकर जलते हुए खेत में आग बुझाने को कूद पड़े.


Also Read: वाराणसी: गठबंधन प्रत्याशी तेज बहादुर की उम्मीदवारी रद्द, नहीं लड़ सकेंगे PM मोदी के खिलाफ चुनाव


दरअसल, BSF के जवान चुनाव की ड्यूटी के लिए एक जगह से दूसरी जगह अपनी सेवा के लिए जा रहे थे. इस दौरान जब वो किसी गांव से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि रास्ते मे गेंहू के खेत मे आग लगी है. ये सब देख कर जवानों से आगे नहीं बढ़ा गया और बिना कुछ सोचे समझे आग पर काबू पाने के लिए खेत में कूद गए और काफी कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया. इसके बाद BSF के जवान अपनी ड्यूटी के लिए वहां से रवाना हो गए.



Also Read: वाराणसी: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका में छात्र ने PM की तारीफ में भरे 2 पन्ने, लिखा- मोदी ही पार लगाएंगे


आग बुझाने के बाद उस गरीब किसान की आँखों में खुशी के आंसू थे. किसान ने जवानों की जांबाजी को सैल्यूट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. इस तरह से जवानों ने एक गरीब किसान की सेवा करके दिखा दिया कि एक जवान ही किसान के काम आता है.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )