बुलंदशहर हिंसा: जिला पुलिस ने कर दी बड़ी चूक, निर्दोष को पोस्टर में बनाया दोषी तो पीड़ित ने ADG से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना बवाल में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने शुक्रवार को सभी फरार नामजद आरोपियों का पोस्टर जारी कर दिया है। पुलिस के जरिए आरोपियों के पोस्टर जिले भर में सार्वजनिक स्थलों, थानों और चौक चौराहों पर चस्पां किए गए हैं। लेकिन पुलिस ने जो पोस्टर चस्पा किए हैं उसमें दूसरे नंबर पर लगी फोटो विशाल त्यागी की है लेकिन ये विशाल त्यागी वो नहीं है जो बलवे में शामिल था।

 

नाम सही फोटो गलत लगाकर चस्पा किए पोस्टर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस विशाल त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं, उन पोस्टर में वो विशाल त्यागी नहीं है जो बलवे में शामिल था बल्कि उसकी जगह पर एक दूसरे विशाल त्यागी, जो कि निर्दोष है, उसका फोटो पोस्टर में लगा दिया गया है।

 

Also Read : एटा: CO पर गंभीर आरोप लगाते हुए बुजुर्ग महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु

 

सूत्रों ने बताया कि इस विशाल त्यागी का पता भी अलग है। वहीं, जिला पुलिस के जरिए जारी किए गए पोस्टर के सामने आने पर पीड़ित विशाल त्यागी, जिसका पोस्टर में फोटो लगा है उसने एडीजी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। विशाल ने आरोप लगाया है कि बुलंदशहर पुलिस ने इंटरनेट या अलग सोशल साइट से फोटो उठाए हैं और उसी के आधार पर उन्हें वांटेड घोषित कर दिया है।

 

Also Read : सीएम योगी की दो टूक, जनता के लिए ‘बला’ नहीं, ‘बल’ बनें अफसर

 

आरोपियों के पोस्टर जिले भर में चस्पा किए गए

पीड़ित विशाल त्यागी का कहना है कि पुलिस की इस चूक से उसे काफी परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि गौरतलब है कि बुलंदशहर के स्याना बवाल के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने शुक्रवार को सभी फरार नामजद आरोपियों का पोस्टर जारी कर दिया है।

 

Also Read : बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे योगी पर गोरखपुर सांसद का तंज, खुद अपनी सीट बचा नहीं पाए, दूसरों को क्या जीता पाएंगे

 

आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखे जाने की बात कही गई है। आरोपियों के पोस्टर जिले भर में सार्वजनिक स्थलों पर थानों पर व चौक चौराहों पर चस्पां किए गए हैं। बता दें कि बीते दिनों स्याना की चिंगरावठी चौकी पर बवाल में एक इंस्पेक्टर ओर चिंगरावठी निवासी युवक की गोली लगने से मौत हो गयी थी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )