Video: बुलंदशहर हिंसा में आया नया मोड़, गोकशी की FIR लिखवाते दिखे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार

बीते 2 दिसंबर 2018 को बुलन्दशहर में गोकशी को लेकर हिंसा हुई थी. जिस दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें मृतक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और योगेश राज नजर आ रहे है. इस वीडियो में सुबोध कुमार गोकशी की रिपोर्ट लिखाते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना में नया मोड़ सामने आया है. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दिव्या शर्मा का दावा है कि प्राइमरी मेडिकल रिपोर्ट में गोली के चोट का जिक्र नहीं है. बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर 2018 को 1 बजे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार थाने में दाखिल हुए थे. जबकि FIR में दर्ज घटना 1:35 बजे की है.


Also Read: लखनऊ डकैती पर अखिलेश बोले- योगी की डकैत पुलिस, डीजीपी को तुरंत हटाएं


प्रशांत नट ने मारी थी गोली

गौरतलब है कि बुलंदशहर में भीड़ के हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी. इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बुलंदशहर प्रभाकर चौधरी ने बताया था कि इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी. जिसमें सुमित नाम के युवक की मौत हो गई थी. उसकी उम्र 20 साल के करीब थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘वीडियो फुटेज’ और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में प्रशांत नट को संदिग्ध पाया गया था. पुलिस का कहना था कि प्रशांत नट ने पिस्टल छीनने के बाद इंस्पेक्टर को गोली मारी थी. प्रशांत नट चिंगरावठी गांव का रहने वाला है. गत 3 दिसंबर 2018 को हुई इस घटना के सिलसिले में बुलन्दशहर पुलिस ने अब तक 22 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और 6 से अधिक लोगों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है.


Also Read: अखिलेश के बयान पर DGP बोले- बर्खास्त होंगे डकैती डालने वाले पुलिसकर्मी, एक घटना से न करें पूरे विभाग की छवि का आकलन


देखें विडियो


Also Read: लखनऊ पुलिस ने व्‍यापारी के घर में डाली डकैती, 2 दरोगा सस्पेंड, 5 अन्य पर केस दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )