गोरखपुर: फरियादी को थाने में पीटा, आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के गोरखपुर जिले में एक दारोगा के खिलाफ ही एसएसपी ने केस दर्ज करने का आदेश दिया। दरअसल, दारोगा पर आरोप है कि उसने एक युवक को फेसबुक पर गायब बच्‍चे की फोटो वायरल करने को लेकर थप्‍पड़ मारा था। जिसके बाद एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश देते हुए उसी थाने में केस दर्ज कराया जहां दारोगा तैनात हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर नगर पंचायत निवासी सत्यम मद्देशिया समाजसेवी हैं। क्षेत्र का तीन साल का एक बच्चा लापता हो गया। जिसके चलते सत्यम ने बच्चे की फोटो और वीडियो फेसबुक पर डालकर उसे ढूंढने की कोशिश की। इसके बाद उसे खोजने की फरियाद लेकर सत्यम थाने पर गए थे। इस दौरान वहां पर राजकुमार गुप्ता ड्यूटी पर थे। सत्यम ने बच्चा गायब होने की बात बताई और मदद मांगी तो राजकुमार ने उनके साथ बदसलूकी की। साथ ही मदद की जगह पिटाई कर दी।


also read: UP में बढ़ते पर्यटन को नई रफ्तार देगी योगी सरकार, लुभावने हॉलिडे पैकेज देने की तैयारी


एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज

सत्‍यम ने आरोप लगाया है कि दारोगा राजकुमार गुप्ता उसे देखते ही चिढ़ गए और उसे गालियां देने लगे। उसे गुस्‍से में एक थप्‍पड़ भी जड़ दिया। उसने इसकी शिकायत वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक से की। एसएसपी के निर्देश पर पीपीगंज पुलिस ने दारोगा राजकुमार गुप्‍ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में पीपीगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )