चंदौली: पुलिसकर्मियों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, अपनों ने छोड़ा साथ तो जवानों ने किया वृद्धा का अंतिम संस्कार

जिस कोरोना महामारी के समय लोग अपने खुद के रिश्तेदारों से दूर भागे जा रहे हैं, ऐसे में यूपी पुलिस के जवान लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी अब कोरोना संक्रमित लोगों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं। मामला चंदौली जिले का है, जहां एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद उनका अंतिम संस्कार भी किया। पुलिस कर्मियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं, जिसको काफी सराहा जा रहा है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला चंदौली जिले के कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है। जहां ज्योत्सना उपाध्याय का शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया जो कि पिछले कई बीमार चल रही थी। लेकिन शनिवार को कोरोना काल में हुई मौत के चलते लोगों ने अंतिम संस्कार करना तो दूर दरवाजे पर भी नहीं गए। वहीं वृद्ध पति जयशंकर पत्नी की मौत और परिस्थितियों से असहाय नजर आए। जब अपनोंं ने मुंह मोड़ लिया, तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर फोन किया। घटना के बाबत जानकारी देते हुए मदद मांगी।


पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

खबर मिलते ही कोतवाल अशोक मिश्रा पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, और घंटों से घर में पड़े वृद्ध के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद बॉडी को प्लास्टिक से कवर करते हुए सील किया। पुलिस ने जवानों ने वृद्ध महिला के अर्थी को कंधा देते हुए शव वाहन की मदद से बलुआ घाट पर भेजवाया। इस बुजुर्ग दंपति के कोई संतान नहीं हैं। जहां जवानों ने अपनी जिम्मेदारी पर ही वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार कराया।


Also Read: UP: 17 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद चुकी है योगी सरकार, किसानों को 2207.79 करोड़ रुपए का किया भुगतान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )