यूपी: हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर पुलिस अपने ही सिपाही का कर रही उत्पीड़न!, पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तैनात देवरिया जिले के एक सिपाही ने दारोगा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सिपाही ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो जारी की थी। वीडियो में सिपाही का कहना है कि दारोगा उसे और उसके परिवार को बहुत परेशान कर रहा है। जिसके बाद महराजगंज ने एसपी ने देवरिया एसपी से भी बात करके मामले की जांच रिपोर्ट एडीजी गोरखपुर को भेज दी है।


ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम रायबारी निवासी अरविंद कुमार साह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं। उनकी तैनाती इस समय महराजगंज जनपद में यूपी 112 में है। अरविंद ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि गांव का पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर है। उसके साथ भटनी पुलिस मिल गई है।


Also Read : विकास दुबे का साथ देने वाले 48 पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी


मैं छुट्टी से ड्यूटी पर जिस दिन आया, उसी दिन भटनी थाने का एक दारोगा तीन सिपाही के साथ मेरे दरवाजे पर पहुंचा और मुझे ढूंढने लगा। साथ ही इन सभी ने सभी पुलिस से सेवानिवृत्त मेरे पिता के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। पुलिस हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर हम लोगों को प्रताड़ित कर रही है।


एसपी ने एडीजी को भेजी रिपोर्ट

वीडियो वायरल होने के बाद महराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता ने मामले में एडीजी जोन गोरखपुर को जांच रिपोर्ट भेजी है। पीड़ित ने वीडियो वायरल करने से पूर्व कहीं शिकायत की थी अथवा नहीं इसकी भी जांच कराई जा रही है। एसपी ने कहा कि आरक्षी के आरोपों की जांच के लिए एसपी देवरिया से भी वार्ता की गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )