मेरठ: नशे में धुत युवकों को रोका तो सिपाही के साथ मारपीट, मोबाईल भी छीना

मेरठ जिले में उत्पाद मचा रहे लोगों को टोकना सिपाही को भारी पड़ गया। दरअसल, ड्यूटी से लौटते समय सिपाही को कुछ उत्पाद मचाते लोग दिखाई दिए। जिसपर सिपाही ने उन लोगों को ऐसा ना करने की सलाह दी। जिसके बाद शराब के नशे में धुत युवकों ने सिपाही पर ही हमला बोल दिया। और तो और युवकों ने सिपाही का मोबाइल लूट लिया। इनमे से एक आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के टीपीनगर थाने में तैनात आलोक राणा सोमवार रात को ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मलियाना चौकी के पास मिठाई की दुकान से जलेबी ली। दुकान पर ही 4-5 युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे। सिपाही ने युवकों को ऐसा ना करने की सलाह दी। जिस पर सभी युवक बिफर पड़े।


Also read: UP Police Answer key 2020: जारी हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक


लूट लिया सिपाही का मोबाइल

युवकों ने सिपाही को घेरकर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं युवकों ने सिपाही का मोबाइल लूट लिया। किसी तरह पीड़ित सिपाही ने दूसरे मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक राठी निवासी आरके पुरम कॉलोनी के रूप में हुई है। अन्य आरोपियों में एक की पहचान दीपक निवासी सराय के रूप में हुई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )