यूपी: ट्रेन के आगे कूदकर सिपाही ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

एटा जिले में तैनात एक सिपाही ने फिरोजाबाद में ट्रेन में सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। खबर सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक पुलिस की छानबीन ये ये पता नहीं लग पाया है कि सिपाही ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिसकर्मियों ने सिपाही के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


रात को ही घर से आया था सिपाही

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब राजधानी एक्सप्रेस के सामने एक व्यक्ति ने कूद कर जान दे दी। जब शिनाख्त की गई तो पता चला कि 43 पीएसी बटालियन एटा में तैनात था। बुधवार रात एटा से घर आया था।


also read: बरेली: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से सिपाही घायल


शिकोहाबाद में रहता था सिपाही

सिपाही मुनीश सात माह से शिकोहाबाद की द्वारिका कॉलोनी में बच्चों के साथ रह रहा था। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीएसी में सिपाही के पद पर मुनीश कुमार पुत्र राजेन्द्र, गांव मिलिक, जसराना का निवासी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )