मुज़फ्फरनगर: तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी जा रहे सिपाही को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

यूपी में होने वाले सड़क हादसों में आये दिन पुलिसकर्मियों की मौत होती रहती है. नया मामला मुज़फ्फरनगर में सामने आया है, जहाँ ड्यूटी पर जा रहे एक सिपाही की स्विफ्ट कार ने कुचल दिया. हादसे की खबर मिलते ही गंभीर रूप से घायल होने पर कांस्टेबल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने कुछ ही समय में आरोपी कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीँ सिपाही की मौत से महकमे में हड़कंप मच गया है.

स्विफ्ट कार ने मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक, मुज़फ्फरनगर -शामली मार्ग पर पीनना बाईपास के निकट स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई. बताया गया कि जनपद के तितावी थाने में तैनात कुंवरपाल पुत्र श्यामलाल, निवासी गांव दुधई, थाना सहंसपर देहरादून शुक्रवार रात मुजफ्फरनगर स्थित आवास से बाइक पर सवार होकर थाने में ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान शामली की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सिपाही कुंवरपाल बाइक सहित सड़क पर गिर गया.

इलाज के दौरान हुई मौत

घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते मे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ALSO READ: मथुरा: 5 घंटों तक DM-SSP ने संभाली अहोई अष्टमी मेले की कमान, किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )