सोनभद्र: ड्यूटी के लिए घर से निकला सिपाही लापता, तलाश में जुटी पुलिस

यूपी के सोनभद्र जिले में ड्यूटी करने गया एक सिपाही लापता है। कोरोना कि वजह से उसकी ड्यूटी जिला अस्पताल में लगाई गई है। शुक्रवार को सिपाही की पत्नी ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस कर्मी उनकी तलाश में जुट गए है। सिपाही का मोबाइल बन्द आ रहा है, जिस वजह से उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय सिपाही अभिषेक मूल रूप से गोखपुर के रहने वाले हैं। सिपाही अभिषेक की पत्नी ज्योति ने तहरीर देकर कहा है कि एक जनवरी को मारकुंडी स्थित आवास से जिला अस्पताल के लिए ड्यूटी जाने की बात कह कर निकले लेकिन आठ दिन तक पता नहीं चल सका है। काफी खोजबीन की गई, रिश्तेदारों के यहां भी पता कराया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सिपाही का मोबाइल भी बन्द आ रहा है।


जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि सिपाही अभिषेक सोनभद्र चोपन थाना के डाला पुलिस चौकी में तैनात हैं। पत्नी की तहरीर के बाद से पुलिस अफसर जांच में जुट गए हैं। वहीं ये भरोसा दिलाया गया है कि जल्द से जल्द उनको ढूंढ़ लिया जाएगा।


Also Read: गोरखपुर में लव जिहाद, मेहताब ने राजेश बनकर की शादी, संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मौत के बाद खुली पोल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )