UP: आत्महत्या करने जा रही थी महिला, सिपाही की सूझबूझ से बची जान, लोग कर रहे सराहना

यूपी पुलिस का स्लोगन है आपकी सेवा में सदैव तत्पर। ये महज एक स्लोगन नहीं है, पुलिस कर्मियों ने समय समय पर इस बात को साबित भी किया है। यही वजह है कि अब घरेलू मामलों में भी लोग पुलिस से मदद मांगने से कतराते नहीं हैं। पर, इस बार कुछ ऐसा मामला सामने आया है, जिससे एक बार फिर पुलिस विभाग चर्चा में हैं। दरअसल, आगरा में तैनात जीआरपी के पीआरओ सचिन कौशिक ने महज फोन पर बात करके एक महिला को आत्महत्या करने से रोक लिया। इतना ही नहीं सिपाही सचिन ने महिला से इस तरह का ख्याल दिमाग में न लाने का वादा भी लिया। आइए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात ट्विटर पर राजस्थान से किसी अनजान शख्स ने सिपाही सचिन कौशिक को मेंशन करते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में यूजर ने लखनऊ का मामला बताते हुए लिखा कि ‘ प्लीज इस बहन की हेल्प कीजिए, यह बहुत परेशान है, कुछ कर न ले’। इतना लिख कर उस शख्स ने एक महिला की चैट का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया, जिसमें महिला अपनी दोस्त से कुछ समस्याओं का जिक्र करते हुए सुसाइड करने की बात कह रही थी।


सचिन ने पीड़िता के नम्बर पर संपर्क करने के साथ आगरा रेलवे के एसपी मो. मुस्ताक को पूरी घटना से अवगत कराया। महिला अपने घरेलू मामले को लेकर मानसिक तनाव से गुजर रही थी। सचिन की ओर से भेजी जा रही पीड़ित महिला से संबंधित सारी जानकारियों को आगरा रेलवे एसपी मो. मुस्ताक लखनऊ के डीसीपी वेस्ट को फ़ोन के जरिए भेजते जा रहे थे।


वहीं दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों के निर्देश पर लखनऊ पुलिस की टीम ने भी सक्रियता दिखाते हुए महिला के मोबाइल नम्बर की वर्तमान लोकेशन निकाली, जिससे पता चला कि महिला गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी में रहती है। थाने की पुलिस टीम ने लोकेशन मिलने के चंद मिनटों बाद ही महिला का घर पर दस्तक दे दी और उसे बचाने में सफल हुए। 


लोग कर रहे सराहना

महिला ने सिपाही सचिन कौशिक को अपनी परेशानी बताते हुए ये बताया कि कोर्ट में उसका तलाक का केस चल रहा है। ससुराल से लेकर मायके वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया, जिस वजह से वह आत्महत्या करना चाहती थी। सचिन ने महिला की बातों को सुनकर किसी तरह उसे फोन पर ही तकरीबन 30 मिनट तक मोटिवेट करते हुए उसके घर के पते से संबंधित जानकारियां निकालकर विभाग के आलाधिकारियों को भेज दी थीं।


फोन कॉल के दौरान ही सचिन की सूझबूझ की वजह से मानसिक रूप से परेशान महिला की जान बच सकी। अब महिला ने सिपाही को वादा भी किया है कि वो आगे से ऐसे ख्याल अपने दिमाग में नहीं लाएगी। अब ये मामला सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है। लोग सिपाही को शाबाशी देते हुए कह रहे हैं कि ऐसे ही पुलिस कर्मी विभाग की शान हैं।


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )