जहां एक तरफ यूपी पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार कम करने में डटे हैं वहीं चंद पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा देते हैं। मामला बदायूं का है, जहां इस्लामनगर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए ऑटोलिफ्टर गिरोह से बरामद एक बाइक सिपाही को भा गई। जिसके बाद सिपाही धड़ल्ले से बाइक का इस्तेमाल कर रहा था। एसएसपी को जब मामले की खबर लगी तो उन्होंने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के थाना पुलिस ने दो दिन पहले आटोलिफ्टर गैंग को पकड़ा था। इनके पास से एक बाइक समेत एक अधकटी बाइक और पुर्जे बरामद हुए थे। पुलिस ने बरामदगी दिखाते हुए गैंग के तीन सदस्यों को जेल भेज दिया। जबकि दो फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी है।
एसएसपी ने किया सस्पेंड
इसी गिरोह के पास मिली एक बाइक सिपाही कुलदीप चला रहा था और उसे किसी पुलिस चौकी में छिपा देता था। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत पर बारीकी से जांच की तो शिकायत सही पाई गई। सिपाही के पास से बाइक बरामद भी हो गई। जिसके चलते सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया।
Also Read : Sholay में गब्बर को ठाकुर ने दी थी इस जुर्म की सजा, बता रहा यूपी पुलिस का ये वायरल Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )