हाथरस की आड़ में दंगा फैलाने की साजिश की जांच करेगी STF, हो सकते हैं बड़े खुलासे

हाथरस में हुए कथित गैंग रेप की आड़ में कई संगठनों ने दंगा भड़काने की काफी कोशिश की थी। जिसके बाद अब यूपी डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने ये साफ तौर पर कहा है कि, वेबसाइट के जरिये उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिशों का पर्दाफाश करने के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया है। जातीय दंगा भड़काने की पीएफआई की कोशिशों की भी जांच की जाएगी। हर मामले में कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।


डीजीपी ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, हाथरस कांड के बाद प्रदेश का माहौल खराब करने वालों की पहचान के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया है। एसटीएफ उन तमाम मामलों की जांच करेगी जिनमें लोगों को भड़काने के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिये जाति विशेष के प्रति घृणा पैदा करने की कोशिश की गई। जिसकी वजह से माहौल काफी खराब हो गया था।


इसके साथ ही मथुरा से गिरफ्तार किए गए पीएफआई से जुड़े लोगों की भी जांच होगी। इस मामले में प्रदेश के कई जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ करेगी कि आखिर किसके कहने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाले पोस्ट डाले।


 जांच के दायरे में वेबसाइट के जरिये सुनियोजित ढंग से माहौल बिगाड़ने की साजिश से लेकर पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) व उसकी स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट आफ इंडिया की भूमिका भी होगी। शासन के निर्देश पर एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित कर उसे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेबसाइट के जरिए विदेश से फंडिंग की परतें भी एसटीएफ खंगालेगी।


इसलिए एसटीएफ को मिली जांच की जिम्मेदारी

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि एसटीएफ की विशेषज्ञता व दक्षता के दृष्टिगत उसे हाथरस कांड को लेकर सूबे में माहौल बिगाड़ने की साजिश की छानबीन सौंपी गई है। पुलिस ने हाथरस में छह मुकदमे दर्ज कराए थे, जिनमें देशद्रोह, आपराधिक षड्यंत्र, जातीय उन्माद भड़काने, पुलिस पर हमला, यातायात बाधित करने, कोविड-19 की गाइडलाइन व धारा 144 के उल्लंघन आदि आरोप थे। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये माहौल बिगाडऩे की साजिश के 13 अन्य मुकदमे भी दर्ज हुए थे।


Also Read: PFI पर शिकंजे के बाद ISO नाम से खड़ा किया गया नया संगठन, हाथरस मामले की जांच कर रहीं एजेंसियों का बड़ा खुलासा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )