यूपी का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS बना ‘पैडमैन’, हो रही सराहना

बॉलीवुड की दुनिया में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन तो लगभग सभी ने देखी है। जिसमे अक्षय कुमार सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के लिए महिलाओं को जागरूक करते हैं। ये तो रील लाइफ की बात हुई पर, रियल लाइफ में भी यूपी के डीआईजी राजेश पांडेय पैडमैन की भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बरेली के पुलिस मॉडर्न स्कूल में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाई है। जिससे वहां पढ़ने वालीं सैंकड़ों लड़कियों की परेशानी दूर होगी। बड़ी बात ये है कि महिला पुलिसकर्मी पैड बनाने का सारा काम कर रही हैं।


रियल लाइफ के पैडमैन बने डीआईजी

जानकारी के मुताबिक, डीआईजी राजेश पाण्डेय ने बरेली के पुलिस मॉडर्न स्कूल में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाई है। इस यूनिट से बरेली मंडल के शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत सहित चारों जिलों में छह हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मियों, परिवार की महिलाओं और बेटियों को गुणवत्तायुक्त सैनेटिरी नैपिकन मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पैड बनाने की यह पहली यूनिट है।


Also read: यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ टीचर से लेकर चपरासी तक बनने को तैयार सिपाही, 53 लोग अभी तक दे चुके इस्तीफा


बता दें कि डीआईजी ने बाजार से भी अच्छी क्वालिटी का पैड उपलब्ध कराने के लिए पुलिस लाइन में एक फैक्ट्री ही स्थापित कराई है। इस यूनिट के लगने के बाद पुलिस की कैंटीन से आम महिलाओं को भी पैड मिल रहे हैं। इन सबमें खास बात ये है कि पुलिस लाइन की इस यूनिट में पैड बनाने से लेकर पैकेटिंग का सारा काम महिला सिपाही संभाल रहीं हैं।


डीआईजी ने बताया ये

डीआईजी राजेश पांडेय ने बताया कि “पुलिस लाइन में स्थापित यूनिट से एक घंटे में दो सौ पैड बन रहे हैं। एक पैड बनाने में 2.15 रुपये में खर्च आता है। ऐसे में सात पैड का एक पैकेट 15 रुपये में महिलाओं को मिल रहा है। आम जन भी परिवार की महिलाओं के लिए पुलिस कैंटीन से गुणवत्तायुक्त पैड खरीद सकते हैं। उनकी इस पहल से जुड़ते हुए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने सीएसआर फंड से मशीन खरीदकर कर पुलिस लाइन में यूनिट स्थापित की। अब बरेली पुलिस लाइन में 19 अक्टूबर से प्रोडक्शन और पैकेटिंग का काम महिला सिपाहियों ने शुरू कर दिया है। हरियाणा से कच्चा माल मंगाया जाता है। जिसको महिला सिपाही मॉडिफाई करके पैड बनाती हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )