यूपी पुलिस ने शुरू की ई-मुखबिर योजना, आप भी व्हाट्सएप नंबर पर दे सकते हैं सूचनाएं

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपने मुखबिरी तंत्र को मजबूत करने के लिए नए नए कदम उठाती रहती है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो अब प्रयागराज जिले में एसएसपी ने ई मुखबिर योजना की शुरुआत की है। इसके तहत जिले के आम नागरिक अपराध रोकने में पुलिस की मदद कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें वॉट्सएप का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।


ऐसे काम करेगा तंत्र

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए सोमवार को ‘ई-मुखबिर’ योजना शुरू की है। अपराध और अपराधियों के बारे में नागरिकों से जानकारी प्राप्त करने और नागरिकों को पुलिस के साथ जोड़ने के उद्देश्य से ई-मुखबिर योजना शुरू की गई है।


इस नम्बर पर दें जानकारी

एसएसपी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत समाज के सभी लोग यदि कहीं अपराध होते देखते हैं और उन्हें लगता है कि इस बारे में पुलिस को जानकारी दी जानी चाहिए तो ऐसे लोगों के नाम, पते आदि गोपनीय रखते हुए पुलिस सूचना प्राप्त कर कार्रवाई करेगी। ई-मुखबिर योजना एक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए चलाई जा रही है। जिसका नंबर 9918101617 है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )