हाल ही में अपने नोट्स स्टूडेंट्स को देने की बात से चर्चा में आए इटावा एसएसपी आकाश तोमर परिणय सूत्र में बंध गए हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। नियमों का पालन करते हुए उन्होंने अपनी शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया। शादी में सोशल डिस्टेंस का काफी ख्याल रखा गया। आइए आपको भी बताते हैं कि एसएसपी की शादी किससे हुईं है।
कौन है आईपीएस की पत्नी
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी आकाश तोमर की शादी भिवानी हरियाणा निवासी डॉ. बबीता के साथ नोएडा में हुई है। आकाश तोमर बुलंदशहर के रहने वाले हैं जबकि उनकी पत्नी डॉ बबीता दिल्ली के कलावती अस्पताल में डॉक्टर हैं। आकाश तोमर के पिता अभी हाल ही में प्रधानाचार्य के पद से रिटायर हुए हैं।
Also read: UP के इस कप्तान को मिली 2 जिलों की कमान, जानिए वजह
काेविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी के दौरान सीमित लोग वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। 16 जनवरी यानी कि कल उनकी शादी का रिसेप्शन है। जिसमे काफी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
एसएसपी ने उठाया था ये कदम
बता दें कि 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी और मौजूदा समय में इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आकाश तोमर (IPS Akash Tomar) ने सराहनीय कदम उठाया है, जिसकी लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इटावा एसएसपी आकश तोमर ने ट्विटर के जरिए युवाओं को आईपीएस बनाने की पहल शुरू की है, उनकी इस पहल को जमकर सराहा जा रहा है।
आईपीएस आकाश तोमर ने सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने 2012 के यूपीएससी नोट्स देने की पेशकश की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि अगर किसी को इस बारे में जानकारी प्राप्त करना है कि सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए नोट कैसे बनाया जाए, कृपया अपना ईमेल आईडी पोस्ट करें। मैं आपको अपने नोट्स मेल करूंगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )