यूपी: ड्यूटी छोड़ करवाचौथ मना रहे थे पुलिसकर्मी, SP ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के पुलिस विभाग में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एसपी ने ड्यूटी छोड़ करवाचौथ मनाने गए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, मारपीट के दौरान मौके पर जब पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे तो एसपी ने इसका कारण पूछा। जिसके बाद जब असलियत सामने आई तो एसपी भड़क गए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से तीन चौकी प्रभारियों को सस्पेंड किया तो वहीं एक दिवस चर सिपाहियों को लाइन हाजिर किया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव नटवारा में बुधवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। घटना के दौरान कुछ लोगों ने थाने में फोन किया, तो काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। इस पर एसपी को फोन करके फायरिंग की सूचना दी गई। एसपी डॉ. अनिल मिश्र ने इस मामले को गंभीरता से लिया।


Also read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, फायरिंग कर हुए फरार


खबर की सूचना के बाद जिले के एसपी देर रात 10.30 बजे मऊदरवाजा थाने पहुंचे। इससे हड़कंप मच गया। पता चला कि जिम्मेदार चौकी प्रभारी और बीट स्टाफ घरों में करवाचौथ मनाने चले गए हैं। उन्होंने इंस्पेक्टर जेपी शर्मा से नाराजगी व्यक्त की। गायब लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।


कईयों को किया गया लाइन हाजिर

एसपी इसके बाद फतेहगढ़ कोतवाली का भी निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हें याकूतगंज चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार, मऊदरवाजा की रायपुर चौकी प्रभारी रामलखन, मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी नर सिंह भी अपने क्षेत्रों में नहीं मिले। थाने के एक दीवान और चार सिपाही भी करवाचौथ मनाने चले गए थे। एसपी ने बताया कि तीनों चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है। एक दीवान और चार सिपाही लाइनहाजिर किए गए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )