हमीरपुर: 4 सिपाहियों पर मुफ्त में खाना खाने व ढाबा संचालक से मारपीट का आरोप

हाल ही में यूपी के हमीरपुर जिले में कुछ सिपाहियों ने एक ढाबे में तोड़फोड़ की थी। ढाबा मालिक का आरोप है कि, न्यू ईयर वाले दिन चार सिपाही उसके वहां सेलिब्रेट कर रहे थे। उन्होंने रोटी मंगवाई। जब रोटी के पैसे मांगे गए तो सब भड़क गए और ढाबे में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पांचों का ट्रांसफर कर दिया गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कुरारा थानाक्षेत्र के जमरेहीऊपर गांव निवासी सुनील तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 दिसंबर की रात कुछ सिपाहियों ने फायर ब्रिगेड के पास होटल चलाने वाले सुनील तिवारी के होटल में जाकर रोटी पैक करवाई गईं थीं।जब संचालक ने रोटी के रुपये मांगे तो पुलिस कर्मियों ने मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी।


Also Read : बुलंदशहर: फांसी से लटका मिला महिला दारोगा का शव, सुसाइड नोट बरामद


सीओ ने लिया एक्शन

दुकानदार ने आरोप लगाया सिपाहियों ने गुल्लक में रखे चार हजार व जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए। धमकाया कि होटल चलाना है तो उन्हें बिना पैसों के खाना खिलाना होगा। इस शिकायत को लेकर पीड़ित होटल संचालक एसपी के यहां शिकायत लेकर पहुंचा था।


इस पर सोमवार को यूपी 112 में तैनात हेड कांस्टेबल नंदलाल को मुस्करा थाना, यूपी 112 के आरक्षी नागेश कुमार को कोतवाली राठ, यूपी 112 में तैनात आरक्षी नरेश सेन को थाना बिवांर तथा पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी रवि वर्मा को कोतवाली राठ स्थानांतरित कर दिया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )