UP: आधी रात तीन वरिष्ठ IPS अफसरों का ट्रांसफर, हटाए गए CBCID के DG और ADG

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार ही पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला जारी है। जिसके अंतर्गत अब शासन ने चार आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। इस लिस्ट में कई सीनियर अफसरों के नाम भी शामिल हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो कई जांचों में ढील देने के आरोप के चलते ये तबादले किए गए हैं।


इनको मिला तबादला

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का देर रात तबादला कर दिया गया। सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया गया है। विश्वजीत महापात्रा और एस के माथुर को नई तैनाती नहीं दी गई है। डीजी विजलेंस पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आर के स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।


इससे पहले भी हुए हैं तबादले

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार (Yogi Governnment) ने वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के साथ ही प्रदेश में आईपीएस अफसरों के बड़े स्तर पर तबादले (IPS Transfers) कर दिए हैं। ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर के पहला पुलिस कमिश्नर (First Police Commissioner) नियुक्त किया है। वहीं, अब तक वाराणसी के एसएसपी रहे अमित पाठक गाजियाबाद के एसएसपी बनाए गए हैं। बता दें कि ये तबादले पंचायत चुनाव से ठीक पहले किए गए हैं।


Also read: वाराणसी: अगले हफ्ते से शुरू होगी कमिश्नरेट कोर्ट, बदल जायेगी पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलने की प्रक्रिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )