उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले का सिलसला लगातार जारी है। दरअसल, मंगलवार को भी प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसके लिए सूची भी जारी कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी पंचायत चुनावों के चलते ये तबादले किए जा रहे हैं। सीएम योगी के तबादले की कार्रवाई से अन्य अफसरों में खलबली मची है।
इनको मिला ट्रांसफर
मंगलवार को हुए तबादलों में पुलिस अधीक्षक-परिसहाय राज्यपाल डा. अभिषेक महाजन को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान-लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर गाजियाबाद अभिषेक वर्मा को परिसहाय राज्यपाल, लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक-शाहजहांपुर निपुण अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर-गाजियाबाद और पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान शैलेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में नई तैनाती दी गई है।
लगातार हो रहे तबादले
गौरतलब है कि आगामी पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ये तबादले किए जा रहे हैं। इससे पहले भी कई जिलों के कप्तान बदले गए तो वहीं कई जगह पर सालों से जमे आईपीएस अफसरों को भी तबादला दिया गया। लगातार हो रहे आईपीएस अफसरों के तबादले से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )