यूपी: अब पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगेंगे कैमरे, गाड़ी चेकिंग से लेकर चालान काटने तक की हर हरकत होगी रिकॉर्ड

जैसे जैसे यूपी पुलिस लगातार आधुनिक होती जा रही है, वैसे वैसे अब दारोगा सिपाही को भी आधुनिक उपकरणों से लेस किया जा रहा है। कई मामलों में जब पुलिस और जनता की भिड़ंत होती है तो असलियत पता नहीं लग पाता कि गलत कौन है। इसी को देखते हुए अब गोरखपुर प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरे लगवाए गए हैं। जिसमें वाहन चेकिंग से लेकर चालान करने सहित हर गतिविधि अब आसानी से कैद होगी।


इतने जवानों को मिले कैमरे

जानकारी के मुताबिक, अक्सर ही पुलिस पर हमले की खबरें सुनाई देती हैं। कई बार तो हमलावर फरार हो जाते हैं। ऐसे में बॉडी वार्न कैमरा ऐसे उपद्रवियों को ढूंढने में मदद करेगा। इसके साथ ही गोरखपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने के लिए गोरखपुर को मिले 95 बॉडी वार्न कैमरों में से 60 कैमरे रविवार को टीआई टीएसआई हेड कांस्टेबल को एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने ट्रैफिक कार्यालय पर वितरण किया।


कैमरों की खासियत यह है कि वीडियो व रिकॉर्डिंग को आसानी से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने बताया कि शासन द्वारा 95 बॉडी वार्म जीपीएस इंफ्रा रेजर ऑडियो वीडियो युक्त कैमरा विभाग को मिला है। इनमें से 60 कैमरों को टीआई टीएसआई हेड कांस्टेबल वितरण किया गया। जिससे घटना की वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होती रहेगी।


25 हजार का है एक कैमरा

बता दें इन कैमरों को शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात ट्रैफिक टीआई टीएसआई हेड कॉन्स्टेबल को दिया गया है। यह कैमरे पुलिसकर्मी की शर्ट पर कंधे के पास लगेंगे। इस कैमरे के जरिए पुलिसकर्मी और नागरिकों के बीच होने वाली सभी बातचीत और वीडियो के साथ रिकार्ड होगी। जीपीएस और जीपीआरएस के जरिए यह सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकेगा। इस कैमरे की कीमत लगभग 25 हजार रुपए बताई जा रही है।


Also Read: रामपुर: दरोगा ने SP और CO पर लगाए गंभीर आरोप, DIG ने किया ट्रांसफर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )