यूपी पुलिस के दारोगा ने किया ऐसा काम, लगने लगे जयकारे

आगरा: यूपी पुलिस के एक दरोगा की जाबांजी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. दारोगा ने अपनी जान की बाजी लगाकर गोवंश को बचाया. उनके इस साहसिक कार्य के लिए पूरे शहर में प्रशंसा हो रही है.

 

थाना मालपुरा के ककुआ के इटौरा गाँव में कुँए के अन्दर बछड़ा गिर गया था. प्रभारी दारोगा कपिल नयन को इसकी सूचना मिली. मौके पर पहुंचे दारोगा ने किसी और को भेजने के बजाय रात के अँधेरे में टार्च लेकर तुरंत 150 फीट गहरे कुँए में उतर गए. करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला.

 

Also Read: जब 8 साल के बच्चे का जख्म देख कर तड़प उठा SSP राजेश पांडेय का दिल, खुद से लगाये मरहम-पट्टी

 

स्थानीय लोगों ने इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया. बछड़े को बाहर निकालने के बाद दारोगा के इस साहसिक कार्य के लिए वहां मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर दारोगा के जयकारे लगाये.

 

Also Read: तड़पती प्रसूता को स्ट्रेचर न मिला तो कंधे पर उठाकर दारोगा ने अस्पताल में कराया भर्ती

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )