पुलिस लाइन से गायब जनरेटर आरआइ के आवास से हुआ बरामद, एसपी ने दिए जांच के आदेश

बिजनौर: पुलिस लाइन के स्टोर से गायब सरकारी जनरेटर आरआइ (प्रतिसार निरीक्षक) के यहां मिला. यह ख़बर जैसे ही फैली पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जनरेटर को बिना किसी अनुमति के स्टोर से निकालकर बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने जनरेटर को कब्जे में लेकर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात को इस पूरे मामले की जाँच सौंपी है.

 

Also Read: गैर मर्द से नहीं बनाये संबंध तो शौहर ने दिया तीन तलाक, देवर फ़ोन करके बोला- एक रात मेरे साथ गुजार लो उसके बाद…

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस लाइन के आरआइ रामशरण सिंह हैं. पांच दिन पहले उन्होंने पुलिस लाइन के स्टोर से चुपचाप जनरेटर निकलवा लिया और उसे गाड़ी में लादकर पुलिस लाइन में अपने आवास पर ले गए. गाड़ी से जनरेटर को बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि इसी बीच किसी ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दे दी. जानकारी मिलते ही सीओ सिटी महेश कुमार पुलिस लाइन में उक्त स्थान पर पहुँच गए. उस दौरान जनरेटर आरआइ आवास पर रखा था और उसे कहीं ले जाने की तैयारी चल रही थी. सीओ ने  तत्काल जनरेटर को कब्जे में लेकर स्टोर में जमा करा दिया.

 

Also Read : मेरठ: अपराधी पकड़ने गयी को पुलिस बंधक बनाकर पीटा, अपराधी इमरान के बचाव में परिजनों ने की जमकर पत्थरबाजी

 

पूछताछ में सामने आया कि आरआइ स्टोर इंचार्ज की मिलीभगत से सरकारी जनरेटर को अपने गाँव ले जा रहे थे. वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. इस पूरे प्रकरण की जानकारी एसपी ने खुद ली तथा प्रकरण की जाँच एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव को सौंप दी है.

 

Also Read: विभाग नहीं ले रहा सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह की सुध, रुपयों के अभाव में बेटियों को स्कूल से निकाला गया

 

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी देहात उमेश कुमार सिंह का कहना है कि बिना अनुमति आरआइ जनरेटर ले जा रहे थे. आरआइ आवास पर जनरेटर मिला है. मामले की गंभीरता देखते हुए इसकी जांच एसपी देहात को सौंप दी गयी है. प्रथम दृष्टया आरआइ की भूमिका संदिग्ध है. जांच रिपोर्ट के बाद सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

 

Also Read: मिर्जापुर: 24 घंटों के भीतर दूसरा बवाल, जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, CO और दो सिपाही बुरी तरह घायल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )