लखनऊ: IPS ने अंग्रेजी में दी तहरीर तो फूले पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव, कहा- हिंदी में लिखकर लाओ तभी लिखेंगे मुकदमा

जहाँ एक तरफ बलरामपुर के एसपी पुलिसकर्मियों को इंग्लिश सीखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीँ लखनऊ (Lucknow) में इंग्लिश ने ही पुलिसकर्मियों की फजीहत करा दी है. दरअसल, गुजरात कैडर के एक आईपीएस ने लखनऊ पुलिस को एक तहरीर दी थी, जोकि इंग्लिश में थी. अंग्रेजी में लिखी तहरीर देखकर पुलिस के हाथ-पांव इस कदर फूले, यह भी नहीं सोचा कि शिकायतकर्ता कौन है? आखिरकार जब मामला एसएसपी तक पहुंचा, तब जाकर 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया. मामला सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, गुजरात कैडर के आईपीएस विनोद कुमार मल इस समय एडीजी के पद पर पोस्टेड हैं. उनका लखनऊ (Lucknow) के चिनहट के सतरिख में खाली प्लॉट है. जहाँ उन्होंने सागौन सहित कई पेड़ लगाए हैं. उनके प्लाट में लगे सागौन के दो पेड़ कुछ दिन पहले चोर काट ले गए. चोरी की खबर मिलते ही इसकी सूचना एडीजी को परिजनों ने दी, जिसके बाद उन्होंने अपना परिचय देते हुए थाना चिनहट पुलिस को सोमवार को इंग्लिश में तहरीर लिखकर भिजवा दी.


Also Read : यूपी: संसद में गूंजा सिपाही की आत्महत्या का मामला, बसपा सांसद ने CBI जांच कराने की उठाई मांग


तहरीर इंग्लिश में लिखी हुई थी. जिसको देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गये. अंग्रेजी में तहरीर देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने ये भी नहीं देखा कि ये भेजी किसने हैं? उन्होंने एडीजी द्वारा भेजे शिकायतकर्ता से दो टूक कह दिया, अंग्रेजी नहीं हिंदी में लिखकर लाओ, तब दर्ज करेंगे मुकदमा.


Also Read : नोएडा: महिला पुलिसकर्मी को नशीला पदार्थ पिलाकर वकील और उसके साथियों ने किया गैंगरेप, अश्लील फोटो लेकर किया ब्लैकमेल


एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

जब एडीजी को ये बात पता लगी तो उन्होंने तत्काल ही लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को फ़ोन करके चिनहट पुलिस की करतूत बताई. मामला सीनियर अधिकारी से जुड़ा था, ऐसे में एसएसपी ने तुरंत ही तहरीर मंगवाकर चिनहट थाने भेजी. जिसके बाद बुधवार को चोरी का मामला दर्ज हुआ.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )