झांसी: मुंशी पर पिस्टल तानने वाले दारोगा समेत दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड, अनुशासनहीनता का आरोप

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान अपने अनुशासन की वजह से ही जाने जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ चंद पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे विभाग की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला झांसी का है, जहां प्रेमनगर थाने में हेडमोहर्रिर पर पिस्टल तानने वाले नैनागढ़ चौकी इंचार्ज अंकित सिंह कुशवाह एवं हेड मोहर्रिर बादाम सिंह को अनुशासनहीनता एवं महकमे की छवि खराब करने के आरोप में एसएसपी शिवहरि मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, झांसी के प्रेमनगर में छह जून को नैनागढ़ चौकी प्रभारी अंकित सिंह एवं थाने में मुंशी हेडमोहर्रिर बादाम सिंह के बीच पुलिस बल उपलब्ध कराने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से में आकर चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने बादाम सिंह की कनपटी पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तान दी। दारोगा के रिवाल्वर तानते ही थाने में हड़कंप मच गया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी।


एसएसपी ने दिए थे जांच के आदेश

मामले को तूल पकड़ता देख एसएसपी शिवहरि मीणा ने इसकी जांच क्षेत्राधिकारी सदर अरुण चौरसिया को सौंप दी। क्षेत्राधिकारी ने सभी के बयान दर्ज करके रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। सीओ ने अपनी रिपोर्ट में दोनों को ही गलत आचरण का दोषी ठहराया। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने बृहस्पतिवार को चौकी इंचार्ज अंकित सिंह एवं हेडमोहर्रिर बादाम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


Also read : लखनऊ: Sex समस्या और पत्नी से अनबन का उड़ाता था मज़ाक, इसी कुंठा में सिपाही ने युवक को मारी गोली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )