कानपुर: ‘VIP मूवमेंट में ट्रैफिक रोका जाता है बीमार को नहीं’, पुलिस कमिश्नर बोले- कर्मचारियों से हुई गलती

हाल ही कानपुर जिले में वीआईपी मूवमेंट के दौरान एंबुलेंस में फंसी एक उद्यमी महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद लापरवाही के मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि मृतका वंदना मिश्रा के पति ने सभी पुलिसकर्मियों को बहाल करने की अपील की थी। इस मामले में अब पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का बयान सामने आया है। उन्होंने माना कि प्रशासन की चूक की बाहर से ही वंदना मिश्रा की मौत हुई है।


पुलिस कमिश्नर ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि शुक्रवार को हमसे चूक हुई। जिसकी वजह से महिला उद्यमी की मौत हो गई। किसी वीवीआईपी और वीआईपी के आने पर फ्लीट को रोका जा सकता है पर बीमार को नहीं। यह आदेश शासन से भी था और मेरे द्वारा भी जारी किया गया था। इसके बाद भी ऐसा हादसा हुआ। चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।


मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जयपुरिया क्राॅसिंग का गेट रेलवे के अधीन है। उसको जितनी भी देर बंद किया गया ये रेलवे का निर्णय था। पुलिसकर्मी वहां कानून-व्यवस्था बनाये रखने को तैनात किए गए थे। ओवरब्रिज पर आज यातायात चलता रहा। उसको नहीं रोका गया। एहतियात के तौर पर वहां भारी फोर्स की तैनाती की गई थी। रॉकेट तिराहे पर सेना का एक ट्रक खराब हो गया था। जिसको ट्रैफिक पुलिस द्वारा हटवाया गया। इस वजह से थोड़ी देर यातायात बाधित रहा। बाकी डायवर्जन के हिसाब से ट्रैफिक चलाया गया।


इनको किया गया था सस्पेंड

गौरतलब है कि शुक्रवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रोका गया था। रीजेंसी अस्पताल जाते वक्त काफी लंबा जाम लगा था। वंदना मिश्रा के पति पुलिस के सामने रोते-गिड़गिड़ाते रहे लेकिन जाम नहीं खुला। माना जा रहा है कि दम मिनट पहले अगर वंदना को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। जिसके बाद राष्ट्रपति ने भी वंदना मिश्रा के घर शोक संदेश भेजा। इसके साथ ही डीएम और कमिश्नर माफी मांगने उनके घर पहुंचे।


पुलिस अफसरों ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जुटाए। जिसमें पता चला कि ये घटना दीप चौराहे से नंदलाल चौराहे के बीच की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निर्देश दिए गए थे कि जब वीवीआईपी मूवमेंट होगा तो दो से तीन मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। मगर जांच में पता चला कि 25 मिनट तक ट्रैफिक रोक दिया गया। निर्देश से अधिक समय तक ट्रैफिक रोकने पर एसआई गोविंद नगर सुशील कुमार और गोविंद नगर में तैनात तीन हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, ओमवीर सिंह को निलम्बित किया गया है।


Also read: 30 जून को DGP एचसी अवस्थी समेत रिटायर होंगे UP के 9 IPS अफसर, देखें किस-किस का नाम शामिल?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )