कानपुर पुलिस लाइन में मुंशी का बड़ा फर्जीवाड़ा, 11 फॉलोवर की जगह बाहरी लोगों से करवाई जा रही थी नौकरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) की पुलिस लाइन (Police Line) में तैनात 11 फॉलोवरों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ये फॉलोवर अपनी जगह पर बाहरी लोगों से काम करवाते रहे और खुद सैलरी उठाते रहे। वहीं, बाहरी व्यक्ति को 5-7 हजार रुपए देते थे। यह सारा खेल फॉलोवर मुंशी की मिलीभगत से चल रहा था। सीओ लाइन की जांच में खुलासा होने के बाद सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। वहीं, मुंशी को हटाकर पनकी थाने भेजा गया है।


पुलिस विभाग में अधिकारियों के दफ्तर और घरों पर फॉलोवरों की तैनाती की जाती है। पुलिस लाइन में भी इनकी ड्यूटी लगती है। खाना बनाना, साफ-सफाई जैसे रोजमर्रा के सारे काम यही करते हैं। पुलिस लाइन में तैनात 11 फॉलोवरों ने अपनी-अपनी जगह पर बाहरी लोगों को नौकरी पर रख लिया और अपना सारा काम इन्हीं से कराते रहे। इस दौरान खुद कोई ठेकेदारी करता रहा तो कोई आराम।


Also Read: UP में ‘भारत बंद’ के समर्थन में दारोगा ने जबरन बंद कराईं दुकानें, सस्पेंड


मामले में एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सीओ लाइन ने जांच की है, जिसमें ये सभी दोषी पाए गए हैं। सभी पर विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा होने पर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है। एसपी ने बताया कि सुनील तिवारी, शिव प्रकाश तिवारी, आशीष कुमार सिंह, अशोक कुमार, अनुपम कठेरिया, अमर सिंह, लिकधर प्रसाद, अनूप कुमार, संतोष त्रिपाठी, बबिता और रूबी खातून पर कार्रवाई की गई।


एसपी ने बताया कि पूरे खेल में फॉलोवर मुंशी दीपक बड़ा खिलाड़ी है। उसी की मिलीभगत से पूरा फर्जीवाड़ा हो रहा था। उसे भी मोटी रकम पहुंचती थी। एसपी पश्चिम ने बताया कि कुछ समय पहले ट्विटर पर एक शिकायत की गई थी कि कुछ फॉलोवर अपनी जगह पर किसी और से काम करवाते हैं। शिकायत को संज्ञान में लेकर तत्कालीन सीओ कैंट/सीओ लाइन सत्यजीत गुप्ता को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई।


Also Read: प्रतापगढ़: महिला कांस्टेबल को कार में लेकर भागा सिपाही, पुलिस ने 14 किमी दौड़ाकर पकड़ा


बैरक गिरने से एक सिपाही के मौत के मामले में शासन तक शहर पुलिस के अधिकारियों से जवाब मांग चुका है। मगर पुलिस अफसर एक सिपाही को बचाने में कसर नहीं छोड़ रहे। मरम्मत मुंशी नीरज गुप्ता को दबाव के बाद पद से तो हटा दिया लेकिन वह अभी भी पुलिस लाइन में तैनात है। जबकि पुलिस लाइन में उसकी तैनाती की समय सीमा पूरी हो चुकी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )