बिकरू कांड: 70 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच पूरी, बर्खास्तगी की तैयारी!

यूपी के कानपुर जिले में हुए बिकरू कांड में पुलिस कर्मियों के खिलाफ चल रही जांच अब पूरी हो गई है। जिसके चलते दोषी पाए गए सभी 70 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बड़ी बात ये है कि कार्रवाई बर्खास्तगी तक हो सकती है। हालांकि अभी एक दो पुलिस कर्मियों की जांच बची हुई है जोकि जल्द पूरी कर ली जाएगी।


एडीजी ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के एडीजी जोन भानु भाष्कर ने बताया कि बिकरू कांड को लेकर शासन ने एसआईटी से जांच कराई थी। जिसमें 70 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे। इन सभी की जांच तत्कालीन एडिश्नल एसपी पूर्वी, एसपी पश्चिम व एसपी दक्षिण को सौंपी गई थी। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों की जांच खुद पूर्व डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह भी कर रहे थे।


वहीं दूसरी तरफ एडीजी ने बताया कि सभी मामलों में अधिकारियों ने जांच लगभग पूरी कर ली है। एक-दो पुलिसकर्मियों की जांच शेष रह गई है। वह भी सात अप्रैल तक हर हाल में पूरी करा ली जाएगी। जांच में दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी होगी। यह कार्रवाई बर्खास्तगी तक हो सकती है।


सीबीआई जांच हो सकती है शुरू

बड़ी बात ये है कि जल्द ही अब बिकरू कांड में सीबीआई जांच भी शुरू हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार से मामले में सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की गई थी। इस पर केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से मामले की आख्या मांगी है। साथ ही अब तक की कार्रवाई का ब्योरा भी तलब किया है। 


Also Read: हरदोई: कोरोना संक्रमित सिपाही की मौत, विभाग में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )