कानपुर: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, भागकर बचाई जान

कानपुर जिले में बदमाशों और दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल, जिले में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके मोहल्ले वालों ने हमला कार दिया। इस हमले में महिलाएं खुद अपने कपड़े फाड़ कर शोर मचाने लगीं। वहीं कुछ लोगों नए छतों से पथराव किया। पुलिस कर्मी बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर भागे। इसी हमले की आड़ लेकर बदमाश फरार हो गए।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गम्मू खां का हाता निवासी रेहान उर्फ गुड्डू शातिर हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 मोबाइल चोर है। जिसकी तलाश में पुलिस समय से लगी थी। वहीं उसके भाई भी हिस्ट्रीशीटर हैं। रेहान इन दिनों शुक्लागंज में रहता है। उसके दो भाई रजाकत, शराफत गम्मू खां का हाता में, जबकि दो अन्य भाई बजरिया थानाक्षेत्र में रह रहे हैं।


इसी के चलते मोबाइल चोरी व लूट के मामले में बेकनगंज थाने के दारोगा मो. नईम शनिवार देर शाम दो सिपाहियों सलमान व मुश्ताक के साथ रजाकत को पकड़ने के लिए हाते में पहुंचे। उन्हेंं यह भी सूचना मिली थी कि रेहान भी भाइयों से मिलने आया है। जिसके चलते बदमाश की गिरफ्तारी के लिए आगे बढ़ दिए। पुलिस टीम के ने की खबर से वहां हड़कंप मच गया।


Also read: लखनऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों संग केक काट कर पुलिस कमिश्नर ने मनाया न्यू ईयर, Video वायरल


कुछ ही समय में दर्जनों महिलाएं डंडे लेकर निकल आईं और पुलिस से भिड़ने लगीं। कुछ महिलाओं ने दबाव बनाने के लिए अपने कपड़े फाड़कर पुलिस टीम पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद अचानक छतों से कुछ युवकों ने पत्थर चला दिए। पत्थर चलते ही दारोगा और सिपाही वापस भागे और गली के बाहर आकर राहत की सांस ली।


बदमाशों की तलाश जारी

जब तक अन्य थानों की पुलिस पहुंची तब तक रजाकत व उसके भाई फरार हो चुके थे। कर्नलगंज सीओ दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि दारोगा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )