यूपी: अब IPS और PPS अफसरों को पढ़नी होगी विकास दुबे की कहानी, ये है वजह

दो जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर को अब आईपीएस पीपीएस अफसरों कि पढ़ाई में शामिल किया जाएगा। दरअसल, आईपीएस-पीपीएस समेत दरोगाओं को प्रशिक्षण के दौरान इस हत्याकांड में पुलिस से हुई लापरवाही और अपराधियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी।  जिससे कि इस तरह के चर्चित केस में अग्रिम तैयारी से साथ मुस्तैद रहें और मामलों की पुनरावृत्ति न हो। माना जा रहा है कि शासन की कमेटी के इस प्रस्ताव को सरकार शीघ्र लागू भी करने की योजना में है।


भेजा गया प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस का ट्रेनिंग सिलेबस तैयार करने वाली कमेटी ने बिकरु हत्याकांड को भी शामिल करने का फैसला किया है। कमेटी ने इससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। वहां से मंजूरी मिलते ही नवंबर में नए ट्रेनिंग सिलेबस का प्रकाशन कर दिया जाएगा। पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले आईपीएस से लेकर पीपीएस अधिकारी और सब इंस्पेक्टर इस हत्याकांड के बारे में पढ़कर पुलिसिंग को बेहतर करने के गुण सीखेंगे।


Also read: शामली: ट्रेन से कटकर दारोगा की मौत, महकमे में हड़कंप


इसलिए किया जाएगा एड

दरअसल, बिकरू कांड में पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी। इसके जवाब में उसने ताबड़तोड़ हमला कर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। इतने बड़े कांड के बाद पुलिस की तैयारी तथा दबिश और जांच की कई खामियों का खुलासा हुआ था। पुलिस विभाग ने बड़ा नुकसान सहन करने के बाद इसके घटनाक्रम का गहन अध्ययन किया। इसके बाद पुलिस महकमे में अब ऐसी खामियों की पुनरावृत्ति न हो, इसकी योजना बनी। इसके साथ ही पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें बताया गया है कि बिकरू कांड जैसे मामलों का कैसे डटकर मुकाबला किया जाए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )