मेरठ: गश्त से लौटे सिपाही ने पुलिस चौकी में गोली मारकर कर ली आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के दौराला थाना क्षेत्र में सकौती पुलिस चौकी पर शनिवार देर रात एक हेड कांस्टेबल ने अपनी ही इंसास रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा कि हेड कांस्टेबल हीरालाल (head constable heeralal) का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दे दी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए।


सूत्रों ने बताया कि बुलंदशहर के थाना बीबीनगर निवासी 52 वर्षीय हीरालाल पुत्र मूलचंद दौराला थाना क्षेत्र की सकौती पुलिस चौकी पर तैनात थे। शनिवार की रात हीरालाल होमगार्ड वेदपाल के साथ गश्त करके वापस चौकी पर लौटे। इसके बाद दोबारा गश्त पर जाने से पहले उन्होंने होमगार्ड से चाय बनाने के लिए कहा। वेदलाल चाय बनाने चला गया और हीरालाल बेंच पर बैठ गए।


Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: 150 में से आए 142 नंबर, राष्ट्रपति का नाम तक नहीं मालूम


थोड़ी ही देर बाद गोली चलने की आवाज से चौकी में हड़कंप मच गया। चाय बनाने के लिए गये होमगार्ड वेदपाल के भी होश उड़ गए। होमगार्ड भागकर जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि हीरालाल का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। घबराकर उसने अन्य पुलिसकर्मियों को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी थाना दौराला पुलिस की दी, जहां से आलाधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया।


इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सीओ जितेंद्र सरगम ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों के आदेश पर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने आत्महत्या में इस्तेमाल हुई इंसास रायफल को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )