Video: जलकुम्भी निकालने के लिए खुद गंदे तालाब में उतरे मिर्जापुर के DM अनुराग पटेल, लोगों ने की जमकर सराहना

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) के डीएम अनुराग पटेल (DM Anurag Patel) ने बीते रविवार को अपनी टीम सहित गंदे तालाब में घुसकर घंटों सफाई की. जहां इस गंदे तालाब में लोग सांप एवं बिच्छू के डर से उतरने को तैयार नहीं होते थे. वहीं, डीएम अपनी टीम के साथ तालाब में उतरे और 2 घंटे तक जलकुम्भी (Hyacinth) को तालाब से निकाला. इस दौरान सीडीओ प्रियंका निरंजन (CDO Priyanka Niranjan) ने तालाब के बाहर सफाई की.


Also Read: खुशखबरी: UP Police में दारोगाओं के लिए इंस्पेक्टर बनने की राह हुई आसान, महज 35 प्रतिशत नम्बर लाने पर मिलेंगे ‘तीन स्टार’


जल संचय अभियान के तहत गंदे तालाबों को करवाया साफ

दरअसल, मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के डीएम अनुराग पटेल (DM Anurag Patel) हर कार्य में खुद को आगे रखते है. पिछले दिनों उन्होंने विंध्याचल में फावड़ा चलाकर नदी की सफाई की थी. वहीं, बीते रविवार को जल संचय अभियान (Water Storage Campaign) के तहत मिर्जापुर में एक साथ सैकड़ों तालाबो से जलकुम्भी निकलवा कर उन्हें साफ करवाया गया. जल संचय अभियान (Water Storage Campaign) के तहत सिटी ब्लाक के खरहरा गांव मे पूरी सरकारी टीम के साथ डीएम अनुराग पटेल पहुंचे. डीएम ने तालाब में घुस कर अपने हाथों से घंटो जलकुम्भी (Hyacinth) निकाल कर सफाई की. उनके साथ उनकी पूरी टीम सफाई करने में लगी हुई थी.


Also Read: सोनभद्र में हुआ लखनऊ जैसा कांड, वाहन चेकिंग के लिए नहीं रुका युवक तो पुलिस ने मारी गोली


जल संचय-जीवन संचय के आधार पर हुई सफाई

जल संचय-जीवन संचय के अन्तर्गत जिले के 126 तालाबों को जलकुम्भी मुक्त अभियान के तहत डीएम अनुराग पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन (CDO Priyanka Niranjan) के साथ ग्राम खराहरा में श्रमदान किया. जलकुम्भी के कारण पूरे तालाब में पानी होते हुये भी कहीं से पानी नहीं दिख रहा था. ऐसे तालाब का चयन कर डीएम ने अपने कपड़े उतारकर जब तालाब के जलकुम्भी निकालने के लिये कूदे तो उनको देखते ही कई ग्रामीणों ने भी तालाब में उतर कर जलकुम्भी निकालने का कार्य प्रारम्भ कर दिया.


Also Read: बागपत: न तो दाढ़ी खींची गयी और न ही जय श्री राम का नारा लगवाया गया, मौलाना ने लगाया झूठा इल्जाम, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा


डीएम की अपील- तालाबों को गंदा न करे

डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि पिछले साल जिले में 505 तालाबों की खुदाई का कार्य एक साथ किया गया था. उसी क्रम जल संचय-जीवन संचय पार्ट-2 अभियान के तहत 126 तालाबों को जनपद एक साथ सफाई करने का कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक तालाब पर एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी जाकर श्रमदान कर रहे हैं. सभी ग्रामीणों से भी अपील की कि तालाबों को बचायें उसे गंदा न करें, यदि उनके ग्रामसभा में तालाब हो तो श्रमदान कर उसकी सफाई करें.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )