मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक करोड़ की डाली थी डकैती

मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस के हाथ सोमवार को एक बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने एक ऐसे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर मैनपुरी पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा हुआ था. इतना ही नहीं बल्कि यह बदमाश एक करोड़ की डकैती में भी शामिल रहा है. घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस के अलावा बाइक बरामद की गई.


चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के ककरौली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में भिडंत हो गयी. सोमवार रात करीब पौने 12 बजे ककरौली पुलिस ने बेहड़ा सादात नया गांव मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया.


Also Read : झूठी निकली लखनऊ पुलिस के ख़िलाफ़ मुफ़्तख़ोरी की खबर, देर रात तक दुकान खोलने से मना करने पर दुकानदार के बेटे ने की थी पुलिस से अभद्रता


खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जफर अब्बास घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी शाहजाद फरार हो गया.


25 हजार का था इनामी

मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसएसपी अभिषेक यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस के अलावा बाइक बरामद की गई. ककरौली निवासी घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है. मैनपुरी पुलिस ने इस बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. यह बदमाश एक करोड़ की डकैती में शामिल था.


Also Read : प्रयागराज: पत्नी और बेटे को मार कर खुद फांसी पर झूला सिपाही, छोटे बेटे ने लगाये गम्भीर आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )