मुज़फ्फरनगर: स्कूटी में लगी पुलिस गाड़ी की टक्कर तो धरने पर बैठ गए BJP नेता, सिपाही सस्पेंड, दारोगा लाइन हाज़िर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीजेपी नेता और पुलिसकर्मियों की भिड़ंत के बाद एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल, बीजेपी नेता ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में धरने पर बैठ गए थे। उनका आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। जिसके बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कदम उठाया।


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन बृहस्पतिवार सुबह किसी काम से जिला अस्पताल गए थे। उनकी गाड़ी इमरजेंसी कक्ष के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान नई मंडी थाने का कांस्टेबल राहुल त्यागी जेल भेजे जा रहे आरोपियों का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंच गए, जहां उनकी गाड़ी से भाजपा नेता की गाड़ी की साइड लग गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों की कहासुनी हो गई।


अस्पताल चौकी प्रभारी एसआई जयप्रकाश भास्कर ने भी सिपाही का पक्ष लेते हुए परिचय देने के बावजूद भाजपा नेता के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और शहर कोतवाली ले गए। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता का कुर्ता भी फाड़ दिया।शहर कोतवाली पहुंचने पर भाजपा जिला मंत्री धरने पर बैठ गए। उन्होंने एसएसपी से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी।


एसएसपी ने लिया एक्शन

जब मामला एसएसपी अभिषेक यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने बीजेपी के जिला सचिव सुनील दर्शन के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर उप निरीक्षक जयप्रकाश भाष्कर का ट्रांसफर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कांस्टेबल राहुल त्यागी को सस्पेंड भी कर दिया है। एसएसपी ने मामले की जांच के भी आदेश दिए गए, जिसके बाद भाजपा नेता शांत हुए और धरना खत्म किया।


Also read: मेरठ: ‘हैलो! SSP सर, मेरे घर कुछ खाने को नहीं है’, एक कॉल पर कप्तान ने घर पहुंचाया महीने भर का राशन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )