रायबरेली: अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, जान बचाने के लिए तलाब में कूदे पुलिसकर्मी

हाल ही में अलीगढ़ जिले में यूपी के अलीगढ़ जिले में अवैध शराब पीने से दर्जनों मौतों का मामला सामने आया था। जिसके बाद यूपी में कई जगह पुलिस ने छापेमारी शुरू की है। इसी के अंतर्गत जब रायबरेली पुलिस अवैध शराब की खबर मिलने पर छापा करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हालत कुछ ये हो गई कि पुलिसकर्मियों ने तलाब में कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं मौके से चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर आई है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के थुलरई गांव की है। स्थानीय थाने की पुलिस को इनपुट मिला था कि उक्त गांव में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात गांव में शराब का कारोबार करने वालों की घेराबंदी करते हुए दबिश दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा दबिश की खबर लगते ही गैर कानूनी ढ़ंग से शराब का कारोबार करने वालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।


वहां मौजूद पुलिस टीम ने पास में मौजूद तालाब में कूदकर किसी तरह जान बचाई। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी किया और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उच्च अधिकारियों को जैसे ही इस वारदात की सूचना मिली तो भारी मात्रा में पुलिस फोर्स गांव पहुंची। पुलिसकर्मियों ने अपने साथियों को सुरक्षित बाहर निकाला।


मौके से पहुंचे एसपी

मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी श्लोक कुमार भी थुलरई गांव पहुंचे और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर किया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कई थानों की फोर्स गांव में लगाई गई है। चार लोगों अबतक गिरफ्तार करके थाने पर लाया गया है, जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का यह भी कहना है कि टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।


Also Read: लखनऊ: कांस्टेबल दोस्त की शादी में जाना सिपाहियों को पड़ा भारी, DCP ने दी 5 किमी दौड़ने की सजा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )