संभल: गौर से देखिये इन बदमाशों ने की थी सिपाहियों की हत्या, कहीं दिखें तो फ़ौरन पुलिस को दें सूचना, तीनों पर है ढाई-ढाई लाख का इनाम

हाल ही में सम्भल (Sambhal) में एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया. दरअसल, सिपाहियों की हत्या करने के बाद तीन कैदी पुलिस कस्टडी से फरार हो गये. उनकी धरपकड़ के लिए प्रशासन न सिर्फ STF की टीम लगाई है बल्कि साथ में तीनों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. इसके लिए जनता से भी मदद मांगी गयी है ताकि सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.


ये हैं तीनों आरोपी

जानकारी के मुताबिक, आईजी रमित शर्मा के मुताबिक सिपाहियों की हत्या करके फरार होने वाले तीनों बंदियों में से दो कमल पुत्र जंग बहादुर और शकील पुत्र नूर मुहम्मद संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा बंदी धर्मपाल पुत्र देशराज बहजोई के गांव भरतपुर का रहने वाला है.


Also Read : संभल: आला अफसरों की बड़ी चूक, ड्यूटी पर शहीद सिपाहियों को ‘तिरंगा’ तक नसीब नहीं हुआ


सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए तीनों कैदियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर पुलिस के मीडिया सेल ने पोस्ट डालकर दोनों की गिरफ्तारी के लिय मदद भी मांगी है.


पुलिस ने किया ये पोस्ट

ये 3 भगोड़े अपराधियों की तस्वीरें हैं, जो संभल में कैदी वैन से फरार हो गए हैं. घटना में हमारे 02 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. कृपया इन 3 अपराधियों की फोटो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इनको पकड़ा जा सके. विशेष रूप से रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन आदि और संभावित ठिकानों पर इनमें से कोई भी आपको दिखाई पड़ता है तो इन अपराधियों के बारे में उपलब्ध कोई भी जानकारी, एसपी संभल और संभल के अधिकारियों के साथ साझा करें. उसी वैन में कुछ कैदी बता रहे थे कि इन 3 अपराधियों में से एक घायल हो गया. कृपया इन भगोड़े अपराधियों को पकड़ने में सम्भल पुलिस की मदद करें. मोबाइल नं0- 9454404031, 7839860127


ये था मामला

बता दें बुधवार को मुरादाबाद जेल में 24 कैदियों को संभल जिले की चंदौसी की अदालत में पेश करने के लिए 6 पुलिसकर्मियों के साथ वैन में गए थे. पेशी कराने के बाद कैदियों को उसी वैन में वापस मुरादाबाद जेल ले जा रहे थे. तभी संभल (Sambhal) जिले में देवाखेड़ा गांव के 3 कैदी वैन के भीतर ही सिपाहियों से हाथापाई करने लगे. इसके बाद दूसरे कैदी भी उनका साथ देने लगे. इस दौरान उन्होंने सिपाहियों के साथ मारपीट कर राइफल छीन लिया और विरोध करने पर सिपाही हरेंद्र सिंह और ब्रजपाल सिंह को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.


Also Read: संभल: शहीद सिपाहियों के लिए एम्बुलेंस तक नहीं उपलब्ध करा पाए आला अफसर, लावारिसों की तरह लोडर में डाल पहुंचाया पोस्टमार्टम हाउस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )