शाहजहांपुर: SP ने बुलाई क्राइम मीटिंग, थाना प्रभारियों को दिए बीट सिपाहियों पर नजर रखने के निर्देश

डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देश के बाद यूपी के तकरीबन हर जिले में बीट सिपाहियों को लगातार अलर्ट रहने और सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब बीट सिस्टम मजबूत होगा, तभी कानून व्यवस्था सही रहेगी। इसी के अंतर्गत शाहजहांपुर जिले में एसपी ने एक क्राइम मीटिंग बुलाई थी। जिसमे उन्होंने थाना प्रभारियों को बीट सिपाहियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण भी किया। इस मौके पर एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रवीण कुमार, सीओ तिलहर परमानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।


अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर एसपी ने ये मीटिंग पुलिस लाइंस में बुलाई थी। जिसमे एसपी एस आनंद ने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के लिए बीट सिपाहियों को अलर्ट रखने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीट सिपाही 15 दिन के अंदर महत्तवपूर्ण बीट सूचना थाने में दर्ज कराए। जिसकी जांच थानाध्यक्ष स्तर से होगी। इसके अलावा उन्होंने अपराध से अर्जित की गई संपित्त के जब्तीकरण की कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए।


अवैध शस्त्र की ली जानकारी

एसपी ने थानाध्यक्षों से अवैध शस्त्र बरामद करने के बाद कारतूस के बारे में भी जानकारी लेने के निर्देश दिए। ताकि शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके। मीटिंग के बाद सैनिक सम्मेलन भी हुआ। जिसमे कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने पर जोर दिया गया।


Also read: CM योगी के मिशन शक्ति को सफल बनाने में जुटी फर्रुखाबाद पुलिस, महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को किया जागरूक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )