UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 DG समेत 6 IPS अफसरों का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार आईपीएस अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. हाल ही में प्रदेश भर कई जिलों के कप्तानों के साथ साथ 14 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में तबादला किया गया था. जिसके कुछ ही दिनों बाद अब एक बार फिर छह सीनियर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. जिसकी लिस्ट जारी कर दी गयी है.


लिस्ट में शामिल इनका नाम

जानकारी के मुताबिक, मानवाधिकार में डीजी गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है. विश्वजीत महापात्रा के हटाए जाने के बाद से सीबी सीआईडी के डीजी का काम विजिलेंस के डीजी पीवी रामा शास्त्री देख रहे थे. डीजी जेल आनंद कुमार को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है साथ ही उन्हें जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.


वहीँ ईओडब्ल्यू के डीजी राजेंद्र पाल सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी बनाया गया है. प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी सुजान वीर सिंह 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. राजेंद्र पाल सिंह उसके बाद डीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा से फायर सर्विस का चार्ज ले लिया गया है और ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. एडीजी स्तर के जिन दो अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें भर्ती बोर्ड में एडीजी रेणुका मिश्रा को एसआईटी का एडीजी और सीबीसीआईडी में एडीजी आरके स्वर्णकार को भर्ती बोर्ड में एडीजी बनाया गया है.


Also Read: बरेली: अब नेटवर्क न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी, इलाके के हिसाब से मिलेगा मोबाइल सिम


Also Read: यूपी: IG बीआर मीना को जांच में क्लीन चिट, युवती को परेशान करने का लगा था आरोप, अब शिकायतकर्ता ने मांगी माफी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )