कानपुर कांड: SSP का बड़ा खुलासा, दबिश के दौरान चौबेपुर SO विनय तिवारी ने ही कटवाई थी बिजली

कानपुर में जिस समय पुलिस टीम पर हमला हुआ था, उस समय बिजली कट गई थी। इस मामले में तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। जिसके चलते आज एसएसपी दिनेश पी ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने बताया कि निलंबित चौबेपुर एसओ विनय तिवारी ने ही सब स्टेशन फोन करके बिजली कटवाई थी। जिसके बाद विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।


एसएसपी ने बताया ये

SSP दिनेश कुमार पी ने बताया कि निलंबित SO विनय तिवारी ने ही फोन कर बिजली कटवाई थी। दरअसल, जांच में स्पष्ट हुआ है कि पुलिस टीम पर हमले के बाद चौबेपुर एसओ ने वायरलेस और फोन कर अतिरिक्त फोर्स लाने के लिए कहा। जिसके बाद कई अधिकारी अपने साथ कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। निलंबित SO विनय तिवारी ने बिजली विभाग के दफ्तर में रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर फोन कर बिजली कटवाई। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी।


Also read: कानपुर मामले पर DGP बोले- हमने परिवार के 8 लोग खोए, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा


पूरी घटना में पुलिस के भेदिए के रूप में संदिग्ध माने जा रहे चौबेपुर एसओ विनय तिवारी को आईजी मोहित अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विकास दुबे की कॉल डिटेल में कई पुलिस वालों के नंबर मिले हैं, सभी की पड़ताल जारी है। पता चला है कि मुठभेड़ की रात तक 24 घंटे में इन लोगों से विकास दुबे की कई बार बातचीत हुई।


पुलिसकर्मियों को नहीं दिया मौका

बता दें कि उस रात पुलिस एनकाउंटर के इरादे से नहीं गई थी और न ही उनके पास पर्याप्त मात्रा में असलहे थे। वहीं कुख्यात विकास दुबे पूरी तैयारी में था। तीन थानों की पुलिस टीम जब उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर अपनी गाड़ी खड़ी कर पैदल आगे बढ़ी तो जेसीबी क्रॉस करते ही तीन तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। अचानक हुई इस फायरिंग में पुलिसवालों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )