उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट के आने के बाद कई घरों में खुशियों का माहौल है। इसी में शामिल हैं पीलीभीत में तैनात यूपी 112 के सिपाही का घर। दरअसल, सिपाही के बेटे ने एग्जाम पास करके डीएसपी का पद हासिल किया है। जिसके बाद पुलिस लाइन में खुशियों का माहौल बन गया है। सिपाही के बेटे ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत मुरादाबाद पीएसी क्वार्टर में रहकर की थी।
घर में दीवाली जैसा माहौल
जानकारी के मुताबिक, लोक सेवा आयोग के घोषित परिणाम में सिपाही शिवओम में बेटे गौरव शर्मा ने डिप्टी एसपी की सूची में 10वीं रैंक पाकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। आईआईटी रुड़की से बी.आर्क करने वाले गौरव पिछले चार साल से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। गौरव के पिता मुरादाबाद में 23वीं बटालियन पीएसी में सिपाही रहे। चार साल पहले ही 112 पुलिस में पीलीभीत जिले में आए।
मुरादाबाद पीएसी क्वार्टर में रहकर की पढ़ाई
बता दें कि पीलीभीत के बिलसंडा थाने में पीआरवी के चालक पद पर कार्यरत शिवओम शर्मा बेटे के रिजल्ट को लेकर बड़ी उम्मीद में थे। अब रिजल्ट आया तो खुशी से फूले नहीं समां रहे। बेटे ने चयन की खुशखबरी दी तो पिता ने थाने से लेकर शुभचिंतकों में मिठाई बांटी। जब सिपाही की तैनाती मुरादाबाद में थी इस दौरान उनका बेटा उनके साथ पीएसी क्वार्टर में रहकर ही पढ़ाई किया करता था।
Also Read: भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कोई मुख्यमंत्री नहीं कर पाया, वो एक योगी ने कर दिखाया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )