यूपी: शहीद साथियों के परिजनों की मदद को आगरा पुलिस आई सामने, पुलिसकर्मी देंगे 1 दिन का वेतन

कानपुर में पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद पूरा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग एक साथ खड़ा है। ऐसे में शहीदों के परिवारों के लिए ना सिर्फ सरकार बल्कि विभाग के कर्मचारी भी कदम उठा रहे हैं। दरअसल, आगरा जिले की पुलिस ने अपना एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों को देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी खुद जिले के एसएसपी बबलू कुमार ने दी है। उनका मानना है कि ये शहीदों के प्रति एक तरह की श्रद्धांजलि ही है।


एसएसपी ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, कानपुर ड्यूटी को निभाते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को जनता के साथ ही आगरा पुलिस परिवार को भी गर्व है। पुलिस जनता की सेवा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर नौकरी करती है। इसी के चलते एसएसपी ने ये फैसला किया है कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को आगरा के पुलिसकर्मी और अधिकारी एक-एक दिन का वेतन देंगे।


Also read: कानपुर गोलीकांड: तो क्या मुखबिरी में लिप्त था पूरा चौबेपुर थाना, IG बोले- सभी होंगे बर्खास्त


शहीदों के परिवारों को सीएम ने की आर्थिक मदद

कानपुर जिले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को हर कोई नमन कर रहा है। पुलिसकर्मियों के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ। इन शहीद पुलिसकर्मियों में कोई कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाला था, तो कोई अपने एक महीने के बच्चे को छोड़ कर शहीद हो गया। किसी पुलिसकर्मी को तो विभाग ज्वाइन किए हुए दो ही साल हुए थे। जैसे ही मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों के शहीद होने की खबरें सामने आईं तभी से सभी के घरों में हाहाकार मचा हुआ है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम करीब चार बजे पुलिस लाइन पहुंचे और शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सीएम योगी ने कहा कि शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ की आर्थिक मदद (1 crore rupees financial) के साथ ही प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा प्रदान की जाएगी और आश्रित को असाधारण पेंशन का लाभ दिया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )