बदायूं: मौसैरी बहन की शादी में वर्दी पहने पहुंचे दारोगा ने की हवाई फायरिंग, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है, इसके बावजूद कई जगह लोग बंदूक से गोलियां दागते नजर आ जाते हैं। पर हैरान करने वाली बात तब होती है, जब वर्दीधारी ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। मामला बदायूं जिले का है, जहां एक दारोगा अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए वर्दी पहनकर आया था। वहां उसने जमकर हर्ष फायरिंग की। जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। मामले का वीडियो बनाकर किसी ने ऑशियल मीडिया पर डाल दिया। फिलहाल दारोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी शोएब खान पुलिस महकमे में दारोगा के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग मुरादाबाद के गलशाहीद थाने में है। बताया जाता है कि दो अगस्त को उसकी मौसेरी बहन की शादी थी। इसमें शामिल होने दारोगा बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरेन में आया था। वहां वर्दी में उसने हर्ष फायरिंग की तो किसी ने उसका वीडियो बना दिया।


एसएसपी ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी संकल्प शर्मा ने दारोगा के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है एसएसपी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट मुरादाबाद पुलिस को भेजी जा रही है।


Also Read: यूपी: सिपाहियों की परेशानी सुनने को तैयार SP उन्नाव, पर मिलने से पहले लेनी होगी अपने थाना प्रभारी से इजाजत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )