बरेली: जगराते में भजन गायिका से दारोगा ने की फिल्मी गानों की फरमाइश, ना गाने पर दी गलियां, Video वायरल

जहां एक तरफ पुलिसकर्मी इस कोरोना काल में हर तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं, ताकि पुलिस और जनता के बीच का व्यवहार सुधर सके, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला बरेली का है, जहां बरेली की भजन गायिका खुशबू शांड‍िल्‍य ने एक दारोगा पर शराब के नशे में मंच पर चढ़कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। गायिका ने एक वीडियो भी बनाकर वायरल किया है, जिसमे वो दारोगा की हरकत के बारे में बता रहीं हैं। हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी ने आरोपित को लाइन हाजिर कर दिया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बरेली की भजन गायिका खुशबू शांड‍िल्‍य ने एक दारोगा पर शराब के नशे में मंच पर चढ़कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए बताया कि वह अलीगंज थाना के सुदनपुर गांव में धार्म‍िक संकीर्तन में भाग लेने गईं थी। भजन कार्यक्रम के दौरान गैनी चौकी इंचार्ज मुकेश त्यागी नशे में वहां पहुंचे और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पीटने लगे। इसके बाद उन्‍होंने मंच पर पर्ची भ‍िजवाकर अपने पसंद का गाना गाने को बोला।


video देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –

https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3585823498122631/


चौकी इंचार्ज के कहने पर उन्होने गाना गाया लेकिन वह इससे संतुष्‍ट नहीं हुए और मंच पर चढ़कर उनको कथित रूप से अपशब्द कहे। भजन कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी नशे में लड़खड़ा रहे दारोगा ने उन पर दो घंटे तक फरमाइशी गाने का दवाब बनाया और ऐसा नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी।


लाइन हाजिर हुआ दारोगा

लाइव वीडियो में आपबीती बयां करते-करते भजन गायिका फूट-फूटकर रोती रही। वीडियो तेजी से शेयर होता रहा, मामला की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। मामले में एसपी देहात संसार सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ को सौंप दी गई है। इस बीच दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।


Also read: ‘SHO मुझे निकम्मी कहते हैं, प्रताड़ित भी करते’, एंटीरोमियो प्रभारी बोलीं- मेरा ही शोषण हो रहा कैसे करूं नारी सशक्तिकरण ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )