फील्ड पर पूरी निष्ठा से लोगों की मदद को लगे यूपी पुलिस के जवान अब तेजी से कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। मामला नोएडा का है, जहां तैनात दरोगा की रिपोर्ट आने के बाद 12 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन में रखा गया है। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बैरक व थाने को जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है।
ये है मामला
डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए पहले ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, ताकि मुसीबत के समय पुलिसकर्मी को भटकना न पड़े। बावजूद इसके पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन ड्यूटी की वजह से वायरस कोई चपेट ने आ रहे हैं। नोएडा में थाना सेक्टर-20 की बैरक में रहने वाले एक उपनिरीक्षक के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद थाने में तैनात दर्जनभर पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। संक्रमित उप-निरीक्षक की ड्यूटी पुलिस रेस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर थी।
सिपाही को भी खतरा
दारोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने वो सिपाही भी क्वारंटाइन हो गया है। सिपाही के संपर्क में आए 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। थाना सेक्टर 20 प्रभारी राकेश सिह ने बताया कि बैरक में रहने वाले एक सिपाही की ड्यूटी दारोगा के साथ थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिपाही ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )